पंखुड़ी पाठक ने सपा से इस्तीफा दिया
लखनऊ: समाजवादी पार्टी की फायर ब्रांड नेता और प्रवक्ता पंखुड़ी पाठक ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने इसकी पुष्टि ट्विटर पर की और कई ट्वीट किए. पाठक ने कहा है कि मेरी 'जाति' को लेकर पार्टी के कुछ लोगों को परेशानी है. वो मुझे लगातार परेशान कर रहे हैं. मैं देखूंगी ये लोग कितना पार्टी में सहयोग करते हैं.
एक अन्य ट्वीट में पंखुड़ी पाठक ने कहा, ' मैं अपने पक्ष पर कायम हूं… जो जातिवादी है वो समाजवादी नहीं हो सकते. ये हमें पहचानना है कि कौन अपना है, कौन विरोधी.' उन्होंने कहा कि आज मेरे साथ ऐसा हो रहा है कल किसी और के साथ होगा. जब तक अन्य जातियों से कोई कार्रवाई नहीं की जाती है, तब तक पार्टी के ऊपर से भरोसा खोना जारी रहेगा.
पंखुड़ी ने कहा की सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव उनके हीरो हैं. वह अखिलेश की बहुत इज्जत करती हैं. समाजवादी पार्टी मेरे लिए एक परिवार की तरह है और हमेशा रहेगी. चाहे में इस पार्टी में रहूं या ना रहूं. अखिलेश हमेशा मेरे प्रेरणादायक रहे हैं. उनसे मैंने राजनीति के गुर सीखे हैं.
https://twitter.com/pankhuripathak/status/858325207232020480?refsrc=twsrc%5Etfw&refurl=http%3A%2F%2Fhindi.news18.com%2Fnews%2Fpolitics%2Fspokesperson-pankhudi-pathak-resigned-from-the-samajwadi-party-980062.html
एक ट्वीट का जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि फिलहाल वो किसी पार्टी में शामिल नहीं होगीं. वह देश छोड़ देगीं, लेकिन बीजेपी में शामिल नहीं होंगी.