भारत में मोबाइल ग्राहकों की संख्या में 56.8 लाख का इजाफा हुआः COAI
तेजी के सिलसिले को बरकरार रखते हुए भारतीय दूरसंचार उद्योग ने मार्च के महीने में भी मोबाइल ग्राहकों की संख्या में वृद्धि दर्ज की है। मार्च 2017 में मोबाइल टेलीफोन बाजार में 56.8 लाख ग्राहक जुड़े।
देष में मोबाइल आॅपरेटरों के संगठन सीओएआई द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार मोबाइल फोन ग्राहकों की संख्या मार्च 2017 के अंत तक 89.5258 करोड़ पर पहुंच गई। इसमें दिसंबर 2016 तक रिलायंस जियो इन्फोकाॅम लिमिटेड के ग्राहक भी षामिल हैं। अगर आरजियो के गाहकों की संख्या को छोड़कर बात की जाए तो मार्च 2017 के अंत तक कुल मोबाइल उपभोक्ताओं की संख्या 82.31 करोड़ थी। मार्च 2017 के महीने में ग्राहक आधार में कुल वृद्धि 56.8 लाख थी।
षीर्श पायदान पर अपनी स्थिति बरकरार रखते हुए भारती एयरटेल ने मार्च के दौरान 30 लाख ग्राहक जोड़े और इसके साथ ही उसका कुल ग्राहक आधार बढ़कर 27.365 करोड़ ग्राहक पर पहुंच गया। वहीं वोडाफोन का ग्राहक आधार 20.906 करोड़, आइडिया सेल्युलर का 19.537 करोड़ और आरजियो का 7.2158 करोड़ ग्राहक पर पहुंच गया। 33.25 प्रतिषत भागीदारी के साथ भारती एयरटेल इस उद्योग में सर्वाधिक बाजार भागीदारी वाली दूरसंचार कंपनी बनी हुई है।
भारत में विभिन्न सर्किलों के मोबाइल ग्राहकों की संख्या में वृद्धि के आकलन से जुड़ी इस रिपोर्ट में कहा गया है कि यूपी ईस्ट सर्किल ने मार्च में सर्वाधिक संख्या में ग्राहक (कुल 7.51 करोड़) जोड़े। वहीं 7.063 करोड़ मोबाइल ग्राहकों के साथ महाराश्ट्र दूसरे और 7.003 करोड़ ग्राहकों के साथ बिहार तीसरे नंबर पर रहा। दूसरी तरफ, नए ग्राहकों को जोड़ने के संदर्भ में पष्चिम बंगाल और अंडमान एवं निकोबार द्वीप समूह ने मार्च महीने में 8.6 लाख नए ग्राहकों के साथ अच्छी बढ़त दर्ज की।