पश्चिम बंगाल: लकड़ी का फूट ब्रिज टूटने से 200 लोग नदी में बहे
कोलकाता: पश्चिम बंगाल में 200 लोगों के नदी में बह जाने का मामला सामने आया है. कहा जा रहा है कि हुगली में पुल पर बने नदी को पार करते वक्त हादसा हुआ.
कैसे हुआ हादसा ? जानकारी के मुताबिक पश्चिम बंगाल में हुगली ज़िला के भद्रेश्वर पुलिस थाना के तहत तेलिनीपारा घाट पर हादसा हुआ.
हादसा पानी के तेज बहाव से लकड़ी का फूट ब्रिज टूटने की वजह से हुआ. हादसे के वक्त करीब 150-200 लोग ब्रिज पर थे. अचानक पानी के बहाव बढ़ने की वजह से वह टूट गया.
लोग पानी में बहने लगे. हादसे के तुरंत बाद नदी में मौजूद मछुआरों ने लोगों को बचाने की कोशिश की. अभी मरने वालों की स्पष्ट संख्या सामने नहीं आई है.
मौके पर मौजूद लोगों का दावा है कि घटना में तीन लोगों की मौत हो गई. आधिकारिक स्तर पर मृतकों की संख्या को लेकर कोई बयान नहीं आया है. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने हादसे की जानकारी ली है. मौके पर राहत और बचाव कार्य शुरू है.
हादसे पर दुःख जताते हुए मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने मृतकों को दो लाख रुपये का मुआवजा दिया.