पत्रकार से बोले अखिलेश- आप जैसे लोगों की वजह से ही देश बर्बाद हो रहा है
लखनऊ: उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने पत्रकारों पर नाराजगी जताई है। जब एक पत्रकार ने समाजवादी परिवार में अभी भी चल रहे गृहयुद्ध पर उनसे सवाल किया तो उन्होंने कहा कि आप मई में एक दिन आ जाओ। हम आपके सभी सवालों का जवाब देंगे, उसके बाद से आप फिर परिवार में लड़ाई पर कोई सवाल मत पूछना। इसके अलावा अखिलेश ने पत्रकार के केसरिया रंग के टी-शर्ट पर भी चुटकी ली और कहा कि आप अभी नए आए हैं। इसके बाद एक असहज टिप्पणी में उन्होंने कहा कि आप जैसे लोगों की वजह से ही देश बर्बाद हो रहा है। दरअसल, कुछ दिनों पहले उनके चाचा शिवपाल यादव ने कहा था कि अब अखिलेश को अपने वादे के मुताबिक पार्टी अध्यक्ष का पद नेता जी यानी मुलायम सिंह यादव को दे देना चाहिए।
राज्य की योगी आदित्य नाथ सरकार पर भी अखिलेश यादव निशाना साधा है। उन्होंने कहा है कि आगरा और सहारनपुर की घटनाएं भाजपा सरकार को दिखाई नहीं दे रही है। अखिलेश ने कहा कि इलाहाबाद में भी गैंगरेप के बाद बेटियों को बदमाशों ने मार डाला बावजूद सरकार हाथ पर हाथ धरे बैठी है। उन्होंने आरोप लगाया कि उनके शासन काल में झूठा बदायूं कांड तो मीडिया में खूब उछाला गया था।
अखिलेश यादव लखनऊ में सपा के सदस्यता अभियान के तहत एक कार्यक्रम में बोल रहे थे। इस मौके पर राज्यसभा सांसद जया बच्चन ने पार्टी की प्राथमिक सदस्यता ली। अखिलेश यादव ने राज्य की भाजपा सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि आजकल थानों में भगवा अंगोछे वालों की भीड़ बढ़ गई है। पूर्व मुख्य मंत्री ने योगी सरकार द्वारा एक्सप्रेस वे की जांच कराने पर कहा कि जो एक्सप्रेस वे पर चढ़ेगा वो सपा को वोट करेगा। उन्होंने कहा कि योगी जी हमसे अच्छा काम कब करोगे?