जमैका: पाकिस्तान के सीनियर खिलाड़ी और दिग्गज बल्लेबाज यूनिस खान ने टेस्ट क्रिकेट में 10,000 रनों का आंकड़ा छू लिया है। वेस्टइंडीज के खिलाफ चल रहे सीरीज के पहले टेस्ट के तीसरे दिन उन्होंने ये उपलब्धि हासिल की। 10,000 टेस्ट रनों का आंकड़ा पार करने वाले यूनिस पहले पाकिस्तानी खिलाड़ी बन गए हैं।

39 वर्षीय यूनिस को इस मैच से पहले 10,000 टेस्ट रन बनाने वाले खिलाड़ियों के एलीट क्लब में शामिल होने के लिए 23 रन बनाने थे और उन्होंने ऑफ स्पिनर रोस्टन चेज की गेंद को स्वीप कर चौका लगाते हुए ये उपलब्धि हासिल कर ली। वेस्टइंडीज के खिलाफ इस टेस्ट सीरीज के बाद करियर को विराम देने की घोषणा करने वाले दिग्गज बल्लेबाज यूनिस ने 10,000 रन 208 पारियों में पूरे किए और इस क्लब में शामिल होने वाले वो दुनिया के 13वें खिलाड़ी हैं।