नक्सली हमला सरकार के लिए चुनौती है: राजनाथ
नई दिल्ली : गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने छत्तीसगढ़ के सुकमा में सोमवार को सीआरपीएफ पर हुए नक्सली हमले की निंदा की. राजनाथ ने कहा कि सुकमा में हुआ नक्सली हमला सरकार के लिए चुनौती है. उन्होंने कहा कि यह घटना बहुत बड़ी और दुखद है. नक्सली हमले में 26 जवान शहीद हो गए जबकि छह जवान लापता हैं.
गृह मंत्री ने कहा कि सीआरपीएफ जवानों की मौत की खबर पाकर उन्हें काफी दुख पहुंचा है. राजनाथ ने कहा, 'शहीद जवानों के पीड़ित परिवारों के प्रति मेरी संवेदना है.' राजनाथ सिंह मंगलवार को सुकमा जा सकते हैं.
गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ के सुकमा में सोमवार को करीब 300 नक्सलियों ने घात लगाकर सीआरपीएफ के जवानों पर हमला किया. इस हमले में 26 जवानों की मौत हो गई जबकि छह घायल हुए है. छह जवान अभी लापता बताए जा रहे हैं. 23 जवानों के पार्थिव शरीर को बेस कैंप लाया जा चुका है. पिछले महीने ग्यारह मार्च को नक्सलियों ने सीआरपीएफ जवानों पर हमला किया था जिसमें 12 जवान शहीद हुए.