बिट्स पिलानी के कश्मीरी स्कॉलर को मिली धमकी
नई दिल्ली: बिट्स पिलानी के कश्मीरी स्कॉलर को मिली धमकी, कपड़ों और हॉस्टल के गेट पर लिखी गालियांइस मामले पर बिट्स पिलानी प्रशासन ने जांच के आदेश दे दिए हैं।
राजस्थान के प्रतिष्ठित बिट्स पिलानी संस्थान के एक कश्मीरी स्कॉलर को कुछ अज्ञात लोगों द्वारा धमकी मिलने का मामला सामने आया है। इसके बाद वह तुरंत अपने घर निकल गए। उन्हें यह संस्थान जॉइन किए हुए महज 3 हफ्ते ही हुए हैं। एक अधिकारी ने बताया कि हाशिम सोफी (27) कश्मीर के बांदीपोर जिले में रहते हैं। उन्होंने शुक्रवार को हॉस्टल के चीफ वॉर्डर को बताया था कि उनके कमरे के गेट और कपड़ों पर स्याही से धमकियां और गालियां लिखी गई हैं। इस मामले पर बिट्स पिलानी प्रशासन ने जांच के आदेश दे दिए हैं। इंस्टिट्यूट के मीडिया कोअॉर्डिनेटर गिरिधर कुंकुर ने बताया, संस्थान ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए स्टैंडिंग कमिटी से इस मामले की जांच कर जल्द रिपोर्ट सौंपने को कहा है। बता दें कि हाल ही में गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा था कि सभी कश्मीरी छात्रों की सुरक्षा सुनिश्चित की जानी चाहिए।