राम मंदिर के लिए जो किया खुल्लम-खुल्ला किया: उमा भारती
नई दिल्ली: केंद्रीय मंत्री एवं वरिष्ठ बीजेपी नेता उमा भारती ने बाबरी मस्जिद विध्वंस मामले में मंगलवार को आए सर्वोच्च न्यायालय के आदेश पर कहा कि उन्होंने कोई साजिश नहीं की और राम मंदिर निर्माण अभियान के लिए जो कुछ किया खुल्लम खुल्ला किया.
सर्वोच्च न्यायालय ने बाबरी मस्जिद विध्वंस मामले में अहम फैसला सुनाते हुए वरिष्ठ बीजेपी नेताओं लालकृष्ण आडवाणी, मुरली मनोहर जोशी, कल्याण सिंह और उमा भारती को आपराधिक साजिश में संलिप्त करार दिया. इन नेताओं पर आपराधिक साजिश रचने का मुकदमा चलेगा.
सर्वोच्च न्यायालय के आदेश पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए उमा ने पत्रकारों से कहा, "कोई साजिश नहीं थी, हमने जो कुछ किया खुल्लम-खुल्ला किया."