भारत से तिरस्कृत स्नैपचैट का पाकिस्तान में सत्कार
नई दिल्ली: वैसे तो फोटो शेयरिंग एप्लिकेशन स्नैप चैट पाकिस्तान में कुछ इतनी लोकप्रिय नहीं है लेकिन पिछले कुछ दिनों लगता है कि पाकिस्तानियों में उसके लिए प्यार बढ़ गया है.
इसकी वजह स्नैप चैट सीईओ इवान स्पीगल 2015 में कथित बयान था जिसमें उन्होंने कहा था कि ये ऐप सिर्फ अमीर लोगों के लिए है, कंपनी इसे गरीब देशों जैसे भारत और स्पेन में विस्तार नहीं देना चाहती.
भारत को गरीब कहने का खामियाजा भी इवान को उठाना पड़ रहा है. भारत में लोगों ने इस बयान के खिलाफ #UninstallSnapchat अभियान चलाया हुआ है. जिसके तहत लोग न सिर्फ इस अनइंस्टाल कर रहे हैं बल्कि गूगल प्लेस्टोर पर इसकी रेटिंग भी गिरा रहे हैं.
वहीं पाकिस्तान में इस पूरे मामले में दूसरा ट्रेंड सामने आया है. पाकिस्तानी लोग अपने यहां सोशल मीडिया पर #PakistanLovesSnapChat हैश टैग के साथ ट्वीट कर रहे हैं.
इस हैश टैग के साथ स्नैप चैट सीईओ के बयान की सराहना के साथ भारतीय नागरिकों का मजाक भी उड़ाया जा रहा है, जबकि कहा जा रहा है कि स्नैपचैट को सपोर्ट करने के लिए इस एप्लिकेशन को फाइव स्टार रेटिंग देना चाहिए.