अखिलेश नेता जी को फिर अध्यक्ष बनाने का वादा पूरा करें: शिवपाल
मैनपुरी: समाजवादी पार्टी संरक्षक मुलायम सिंह यादव के भाई शिवपाल ने अखिलेश यादव पर नाराजगी जताते हुए चुनाव पूर्व किए गए वादे को पूरा करने की नसीहत दी। उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव अपना वादा पूरा करें और मुलायम सिंह को पार्टी का राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाएं। पार्टी को एक करें।
सोमवार को देर शाम मैनपुरी में एक शादी समारोह में भाग लेने पहुंचे शिवपाल यादव ने कहा कि अखिलेश लोकसभा और विधानसभा चुनाव में पूरी तरह असफल साबित हुए हैं। गठबंधन के सवाल पर उन्होंने कहा कि समय आने पर उचित फैसला लिया जाएगा।
उन्होंने ईवीएम में गड़बड़ी को लेकर उठ रहे सवालों पर जवाब देते हुए कहा कि इस मामले की जांच होनी चाहिए और सच जनता के सामने लाना चाहिए। अमित शाह से मुलाकात के सवाल पर वे कुछ नहीं बोले लेकिन अखिलेश पर वे हमलावर दिखे। उन्होंने कहा कि चुनाव से पहले अखिलेश ने नेताजी से तीन माह का समय मांगा था,अब अखिलेश अपना वादा पूरा करें और मुलायम सिंह को पार्टी की कमान सौंपे।
उन्होंने ये भी कहा कि अखिलेश ने उनकी कोई बात नहीं मानी और परिणाम गलत आए। उन्होंने कहा कि टिकट वितरण के मामले में उनकी नहीं चली अखिलेश ने अपने सलाहकारों से राय ली। शिवपाल ने परिवार के सभी लोगों को बैठकर बात करने की सलाह देते हुए कहा कि अखिलेश घर और पार्टी को एक करें और नैतिकता दिखाएं। उन्होंने ये भी कहा बिना बातचीत के मामला हल नहीं होगा। शिवपाल ने चलते चलते कहा कि बातचीत के बिना मामला संवेदनशील है।