पांडे, पठान के पचासों से केकेआर ने दिल्ली को पटका
नई दिल्ली: IPL एक ऐसा प्लेटफॉर्म है, जिसमें एक ही देश, राज्य या शहर के खिलाड़ी कई बार एक-दूसरे को ही चुनौती देते दिखते हैं. दिल्ली के फिरोजशाह कोटला में IPL 10 के 18वें मैच में कुछ ऐसा ही नजारा देखने को मिला, जिसमें टीम इंडिया के सदस्य रहे गौतम गंभीर अपने ही शहर की टीम से भिड़े. यह मैच कोलकाता नाइटराइडर्स और दिल्ली डेयरडेविल्स के बीच खेला गया, जिसमें केकेआर ने दिल्ली को 4 विकेट से हरा दिया. इसमें यूसुफ पठान और मनीष पांडे की तूफानी फिफ्टी का अहम रोल रहा. मैच रोमांचक दौर में पहुंचकर अंतिम ओवर की पांचवीं गेंद पर जाकर खत्म हुआ. केकेआर ने इस जीत के साथ ही जीत की हैट्रिक भी बना ली है.
केकेआर ने 169 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए 19.5 ओवर में 6 विकेट पर 169 रन बनाकर मैच पर कब्जा कर लिया. मनीष पांडे (69 रन, 49 गेंद, 4 चौके, 3 छक्के) जिताकर ही लौटे. वैसे केकेआर का पहला विकेट 5 रन पर ही गिर गया, फिर 19 रन पर उथप्पा (4) के रूप में दूसरा विकेट भी लौट गया. स्कोर में दो रन ही और जुड़े थे कि कप्तान गौतम गंभीर (14) भी लौट गए, लेकिन चौथे विकेट के लिए यूसुफ पठान और मनीष पांडे ने 110 रनों की साझेदारी करके टीम को जिता दिया. हालांकि पठान बीच में ही आउट हो गए थे. पठान ने 39 गेंदों में 59 रन (6 चौके, 2 छक्के) बनाए. जहीर खान और पैट कमिन्स ने दो-दो विकेट लिए.
डेयरडेविल्स ने पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवर में 7 विकेट पर 168 रन बनाए हैं. ऋषभ पंत 16 गेंदों में 38 रन (2 चौके, 4 छक्के) बनाकर लौटे. पंत ने 17वें ओवर में उमेश यादव को तीन छक्के और दो चौके जड़ते हुए ओवर में 26 रन जड़ दिए. संजू सैमसन ने 25 गेंदों में सात चौकों की मदद से 39 रन बनाए. उन्होंने बिलिंग्स के साथ पहले विकेट के लिए 53 रन जोड़े. पहले पांच ओवरों में दिल्ली ने 10 रन प्रति ओवर की दर से रन बनाए. हालांकि सैमसन के आउट होते ही रनगति में गिरावट आ गई. दिल्ली डेयरडेविल्स से करुण नायर ने बेहद धीमी बल्लेबाजी की और 27 गेंदों में महज 21 रन ही बना पाए. उनको 20 रन पर जीनदान भी मिला था. 10 ओवर तक दिल्ली का रनरेट 8.3 पर आ गया. 11 से 15 ओवर के बीच में भी 4.7 की गति से रन बने, जो काफी कम रहे. 16वें ओवर से ऋषभ पंत (38 रन, 16 गेंद) ने आक्रामक रुख अपनाते हुए उमेश यादव की पिटाई करके इसकी भरपाई की, लेकन वह भी आउट हो गए. अन्यथा दिल्ली और बड़ा स्कोर खड़ा कर लेती.