योगी के मंत्री ने डग्गामारी और ओवलोडिंग ख़त्म करने का लिया संकल्प
लखनऊ: उत्तर प्रदेश के परिवहन मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने कहा कि वह उत्तर प्रदेश में डग्गामारी और ओवलोडिंग हर हाल में पूरी तरह समाप्त करके ही दम लेंगे। वह आज यहां भैसाली बस अड्डे का निरीक्षण करने के बाद भाजपा के पूर्व महामंत्री सुरेन्द्र सिंघल के आवास पर संवाददाताओं से बात कर रहे थे। उन्होंने कहा कि डग्गामारी बसों पर नियंत्रण होने के कारण जहां उत्तर प्रदेश परिवहन विभाग को पिछले करीब एक सप्ताह में सात करोड़ रुपये की आमदनी हुई है, वहीं ट्रकों में ओवरलोडिंग बंद होने से भी परिवहन विभाग की आय बढ़ी है। वहीं ट्रक कम टूटने से ट्रक मालिकों को लाभ मिल रहा है। इसके अलावा सड़कें कम टूट रही है। परिवहन मंत्री ने कहा कि कुछ लोगों द्वारा यह प्रचारित किया जा रहा है कि प्रदेश में डग्गामार बसों का संचालन और ट्रकों में ओवरलोडिंग कुछ अर्से बाद पुन: शुरू हो जायेगी। उन्होंने कहा कि ऐसे लोग समझ लें कि ऐसा कभी नहीं होगा।
उन्होंने एक सवाल के जवाब में कहा कि यात्रियों और महिलाओं की सुरक्षा के लिए केन्द्र की तरफ से निर्भया फंड से बंगलूरू तथा आन्ध्र प्रदेश के बाद उत्तर प्रदेश को भी निर्भया फंड से धन मिलने जा रहा है। इसके द्वारा रोडवेज की सभी बसों में जिनमें अनुबंधित बसें भी शामिल हैं, जीपीएस और आपातकालीन बटन लगाये जायेंगे। इसके अलावा प्रदेश के धार्मिक स्थलों के संबंध में एक सर्किट तैयार किया जा रहा है जिसके तहत सड़कों को ठीक किया जायेगा और बसों का जाल फैलेगा।