योगी सरकार करायेगी अल्पसंख्यक कन्याओं का सामूहिक विवाह
लखनऊ: उ0प्र0 कि योगी सरकार “सबका साथ सबका विकास” के तहत प्रदेश में केन्द्र सरकार की मद्द से प्रदेश के लगभग 49 जिलों मंे सद्भावना मंडप बनाने जा रही है जिसमें प्रदेश के अल्पसंख्यक वर्ग की गरीब कन्याओं के सामूहिक रूप से विवाह करवाएगी। प्रत्येक समूह में लगभग 100 कन्याओं के विवाह सम्पन्न कराने की व्यवस्था रखी जायेगी और अल्पसंख्यक कन्याआंे को शादी हेतु दी जाने वाली राशि पूर्व की भांति 20 हजार रूपये ही रहेगी। प्रदेश के अल्पसंख्यक समुदाय के लिए सरकार का यह कदम अत्यन्त सराहनीय एवं लाभकारी होगा।