अमेरिका ने अफगानिस्तान पर गिराया GBU-43 बम
एटम बम के बाद दुनिया का सबसे खतरनाक बम
वाशिंगटन: अमेरिका ने अफगानिस्तान में दुनिया का अब तक का सबसे बड़ा बम गिराया है. 21600 पौंड वजनी इस बम का नाम GBU-43 है. इसे मदर ऑफ आल बम भी कहा जाता है. यह बम कितना खरतनाक है, इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि इस तरह का बम पूरी दुनिया में सिर्फ 15 है.
शुरुआती जानकारी के मुताबिक अफगानिस्तान के अचिन जिले में ISIS के ठिकाने पर शाम 7 बजे अमेरिका ने यह हमला किया है. अब तक का सबसे बड़ा गैर परमाणु बम से किया गया हमला है. यह हमला आईएसआईएस की सुरंग को निशाना बनाते हुए किया गया है.
अमेरिका ने पहली बार इस बम का इस्तेमाल किया है. इस बम से कितना नुकसान हुआ है, इसका अभी अंदाजा नहीं लगाया जा सका है. बताया जा रहा कि यह बम इतना खतरनाक है कि ये जहां भी गिरेगा उसके सवा तीन किलोमीटर की दूरी तक सब कुछ पूरी तरह से तबाह हो जाएगा.