मध्य प्रदेश उपचुनाव: अटेर में 857 वोटों से जीती कांग्रेस
नई दिल्ली: मध्य प्रदेश के भिंड जिले के अटेर विधानसभा चुनाव में कांटे की टक्कर में कांग्रेस के हेमंत कटारे ने भाजपा के अरविंद सिंह भदौरिया को 857 वोटों से हरा दिया.
हेमंत कटारे 18वें राउंड के बाद 9784 से आगे चल रहे थे. लेकिन, 19वें राउंड में भदौरिया ने वापसी की. भदौरिया ने इस राउंड में अंतर को कम करते हुए 4132 कर दिया.
20वें राउंड में भी भदौरिया को विपक्षी उम्मीदवार से ज्यादा वोट मिले. इस राउंड में कटारे की बढ़त घटकर 2,810 रह गई. अंतिम राउंड में भी अरविंद भदौरिया को ज्यादा वोट मिले, लेकिन फिर भी कटारे 857 वोट से जीत गए.
कटारे को पहले राउंड में बढ़त मिली थी, जिसके बाद वह लगातार पीछे चले रहे थे. कटारे ने आठवें राउंड में दोबारा फिर बढ़त बनाई, जिसके बाद वह 21 वें राउंड तक आगे रहे