योगी के जनता दरबार में मची भगदड़
लखनऊ: लखनऊ में मुख्यमंत्री आदित्यनाथ के आवास पर बुधवार सुबह लोगों की भीड़ इतनी ज्यादा हो गई कि सीएम की सुरक्षा में लगे पुलिसवालों को खासे दिक्कत का सामना करना पड़ा। मुख्यमंत्री आवास 5 कालिदास मार्ग पर उनसे मिलने के लिए आए हुए लोगों ने चारों तरफ अफरा तफरी मचा दी। दरअसल प्रदेश की कमान संभालने के बाद से ही योगी अपने आवास पर जनता दरबार लगा रहे हैं। इस जनता दरबार में प्रदेश भर के फरियादी मुख्यमंत्री के पास अपनी परेशानियां लेकर पहुंचते हैं। लेकिन बुधवार को इन फरियादियों की संख्य़ा इतनी ज्यादा हो गई जिसका अंदाजा शायद वहां तैनात पुलिसकर्मिय़ों को भी नहीं होगा। जनता अपने सीएम की एक झलक पाने के लिए बेसब्र हो रही थी। सीएम आवास के गेट पर देखते ही देखते बड़ी भीड़ इकट्ठा हो गई। भीड़ में हर कोई सबसे पहले अंदर घुसना चाह रहा था। इसी जल्दबाजी ने आवास पर एक अजीब सा माहौल बना दिया जिसे देख सुरक्षा में लगे पुलिस बल के हाथ पैर फूलने लगे।
बाद में पुलिस ने भीड़ को सुव्यवस्थित तरीके कतार में खड़ा किया और बारी-बारी से सबकी मुलाकात उनके मुख्यमंत्री से करवाई। आपको बता दें कि सीएम बनने के बाद से ही आदित्यनाथ रोजाना अपने आवास पर जनता दरबार लगाते हैं। दरबार में सीएम आए हुए लगों की समस्याओं को सुनते हैं और उनका निपटारा करने की कोशिश करते हैं।