थरूर से मदद की ख़बरों को सुषमा ने बताया बेतुका
नई दिल्ली: विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने उन खबरों को बेतुका बताया है जिसमें कांग्रेस नेता शशि थरूर संसद में कुलभूषण जाधव पर पढ़े जाने वाले एक बयान का मसौदा तैयार करने में नरेंद्र मोदी सरकार की मदद करेंगे.
सुषमा ने ट्वीट कर कहा है कि मेरे मंत्रालय में प्रतिभा का कोई अकाल नहीं पड़ गया है. मुझे बहुत सक्षम सचिवों का सहयोग प्राप्त है. उन्होंने वह खबर भी पोस्ट की, जिस पर वह प्रतिक्रिया दे रही थीं.
खबरों के मुताबिक पूर्व विदेश राज्य मंत्री थरूर कुलभूषण जाधव के मुद्दे पर सरकार को ‘एकजुटता का बयान’ का मसौदा तैयार करने में मदद करेंगे.
खबर के मुताबिक, कुलभूषण जाधव को फांसी की सजा देने को लेकर संसद द्वारा बुधवार को पाकिस्तान की निंदा किए जाने के बाद बयान का मसौदा तैयार करने का अनुरोध सुषमा स्वराज से आया.