कुलभूषण मामले में सुषमा ने मांगी शशि थरूर से मदद
नई दिल्ली: भारतीय नागरिक कुलभूषण जाधव को पाकिस्तान में मौत की सजा सुनाए जाने पर भारत सरकार ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है। विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने राज्यसभा में कहा कि भारत यह सुनिश्चित करने में कोई कसर नहीं छोड़ेगा कि पाकिस्तान में भारतीय नागरिक कुलभूषण जाधव को न्याय मिले। उन्होंने कहा ‘‘हमारे पास यह कहने के अलावा और कोई विकल्प नहीं है कि अगर इस सजा की तामील की जाती है तो यह सुनियोजित हत्या की कार्रवाई होगी।’’
सुषमा ने कहा कि कुलभूषण जाधव पर जो आरोप लगाए गए हैं, वह मनगढ़ंत तथा हास्यास्पद हैं और उनके द्वारा गलत काम करने का कोई सबूत नहीं है। उन्होंने कहा कि जाधव ईरान में कारोबार करते थे और वहां से उनका अपहरण कर पाकिस्तान लाया गया। उन्हें बचाव का मौका दिए बिना मुकदमा चलाया गया। जाधव के मामले में सुषमा स्वराज ने कांग्रेस सांसद शशि थरूर से प्रस्ताव तैयार करने में मदद मांगी है। यह प्रस्ताव संसद के दोनों सदनों में पेश किया जाएगा।