दिव्यांगों की सेवा संकल्प के साथ हुयी गोमती महाआरती
सनातन महासभा की आदि गंगा मां गोमती महाआरती के दो साल पूरे
लखनऊ। सनातन महासभा द्वारा प्रत्येक पूर्णिमा को आयोजित होने वाली आदि गंगा मां गोमती महा आरती का भव्य आयोजन हरिद्वार की तर्ज पर 11 मंचों से स्वास्तिवाचन पुष्पांजलि व शंखनाद के साथ हुआ और आज 1008 दीप मालाओं के विसर्जन के साथ अंधे गूंगे व बहरे बच्चों के सहयोग का संकल्प लिया गया। इस मौके पर संकल्प लिया गया कि सनातन महा सभा जीवनपर्यन्त दिव्यांगों की सतत् सेवा करेगी। आज की 24वीं मां गोमती महाआरती परमपूज्य पीठाधीश्वर श्री पुरूषोत्तम रामानुजाचार्य जी महाराज तथा पूज्य श्री श्री 1008 श्री महन्त धमेन्द्रदास जी महाराज जी के सानिध्य में हुई।
कार्यक्रम का आरम्भ श्री हनुमान जन्मोत्सव के पावर अवसर पर दिव्यांगों अन्धे बच्चियों के द्वारा हनुमानाष्टक व हनुमान चालीसा से हुआ और अन्धे बच्चों ने राष्ट्रगार प्रस्तुत किया गया साथ ही तीन वर्ष की बच्ची स्वरा त्रिपाठी, रूबल जैन, अदिति द्वारा राधा कृष्ण पर नृत्य प्रस्तुत किया। संयोजक डा0 प्रवीण ने बताया कि इन विशेष भगवान की कृपापात्र प्राप्त दिव्यांग बच्चों के लिये लखनऊ स्थित छठा मिल कोटवा रोड पर पचास बेड वाला विशेष सनातन दिव्यांग पुनर्वासन गुरूकुल की स्थापना हो गयी है। आज सन्तों के आशीर्वचन के साथ सनातन शिरोमणि सम्मान से वरिष्ठ समाजसेवी श्री टेकरीवाल, सी0एम0एस0 स्कूल के संस्थापक श्री जगदीश गांधी, वरिष्ठ नेता कर्नल दया शंकर दुबे, कवि श्री अखिलेश निगम व वरिष्ठ समाजसेवी श्रीमती इन्दिरा दुबे को सम्मानित भी किया गया।
कार्यक्रम का संचालन पवन कुमार सिंह ने किया और सभी का धन्यवाद संतोष पाण्डेय-एडवोकेट एवं पंकज तिवारी ने किया। इस अवसर पर संरक्षक मेजर वीरेन्द्र शर्मा, रमेश अवस्थी-एडवोकेट, डा0 नीरज बोरा- विधायक उत्तर क्षेत्र, श्री अविनाश त्रिवेदी- विधायक बीकेटी, श्री महिरज ध्वज सिंह चन्देला संघ प्रचारक, विकास मिश्र, मनु सिंह, राम तिवारी, दिव्या शुक्ला, कमल कपूर, मनोज दास, सत्या सिंह, डा0 श्वेता सिंह, मनोज श्रीवास्तव, आशीष गुप्ता के साथ पैनासियू सिस्टम्स के रंजीत सिंह, अनन्त निधि के रजनीश श्रीवास्तव, श्यामू पाण्डेय, आशीष अग्रवाल आदि उपस्थित थे।