सुलतानपुर। सुलतानपुर के कुड़वार के नौगवांरायतासी गांव में दिल दहला देने
वाली घटना घटी। एकतरफा प्रेम के चलते दिन-दहाड़े प्रेमी ने प्रधान के घर
में घुसकर उसकी बेटी की चाकू से गोदकर हत्या कर दी। शोर पर पहुंचे
ग्रामीणों ने युवक की घटनास्थल पर ही हत्या कर दी। पुलिस पुलिस को मृतक
युवक के पास से दो चाकू, एक तमंचा व चार जिन्दा कारतूस बरामद किया है।

सोमवार लगभग ग्यारह बजे कोतवाली नगर के रानीगंज निवासी श्याम बहादुर
यादव (32वर्ष) पुत्र रामनरेश यादव स्कूटी यूपी 44एएल 5060 से
नौगवांरायतासी के राजेश्वर उर्फ भुल्लन सिंह के घर पहुंचा। घर पर
राजेश्वर की पत्नी तारा सिंह जो कि मौजूदा समय पर प्रधान है मौजूद थीं।
उनके साथ उनकी पुत्री ज्योति सिंह (22वर्ष) बैठी थी। श्यामबहादुर यादव घर
पर पहुंचते ही ज्योति सिंह पर धोखा देने का आरोप लगाने लगा। दरअसल
श्यामबहादुर ज्योति से शादी करना चाहता था, लेकिन घर वालो ने ज्योति की
शादी दूसरी जगह तय कर दी थी। इस दौरान ज्योति और श्यामबहादुर के बीच बहस
बढ़ गई। जिस पर मा के सामने श्यामबहादुर ने ज्योति के ऊपर चाकू से हमला
शुरू कर तमन्चा निकाल लिया। माॅं तारा सिंह कुछ समझ पाती इससे पहले हाथ व
पेट में वार से ज्योति जमीन पर गिर पडी। जिसे देख तारा ने शोर मचा दिया।
जिसप पर बगल काम कर रहे मजदूर व गांव के लोग पहुंच गये और हत्यारोपी को
दबोच लिया। ईंट पत्थरों कीे पिटाई से युवक की घटना स्थलपर ही मौत हो गयी।
ऊधर ज्योति सिंह को परिजन लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पहुंचे जहाँ
ज्योति की मौत हो चुकी थी। सूचना पर एसपी पवन कुमार, अपर पुलिस अधीक्षक
विनय सिंह, सीओ सिटी मुकेशचंद्र मिश्र कई थानों की पुलिस के साथ मौके पर
पहुंच गए। थानाध्यक्ष अनिल सोनकर ने युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए
भेजा।

प्रेमी के घर में किराएदार थी ज्योति

श्यामबहादुर के घर ज्योति और उसका परिवार कभी किराएदार था। इस दौरान दोनो
के बीच प्रेम-प्रसंग शुरू हो गया था। बताया जाता है कि दोनो के बीच
प्रगाढ सम्बंध भी स्थापित हो गया था। दोनो ने एक साथ जीने और मरने की
कसमें खाई थी। इधर बीच परिजनों ने ज्योति की शादी कही और तय कर दी थी।
जिससे श्यामबहादुर नाराज हो गया था। सोमवार को वह अपने साथियों के साथ
ज्योति के घर पहुंच गया और शादी से मना करने पर उसकी हत्या कर दी।

प्रेम-प्रसंग का है मामला एसपी

पुलिस अधीक्षक पवन कुमार ने घटनास्थल का मुआयना करने के बाद बताया कि
मामला प्रेम-प्रसंग से जुड़ा है। जिसके चलते श्यामबहादुर ने ज्योति की
हत्या कर दी। उधर कुड़वार एसओ अनिल सोनकर ने बताया कि ज्योति के पिता की
तहरीर पर श्यामबहादुर व दो अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
हालाकि श्यामबहादुर की तरफ से कोई तहरीर नही मिली है।