बुडगाम: कश्मीरी के बुडगाम जिले में उपचुनावों के दौरान पोलिंग स्टेशन और मतदान कर्मचारियों पर भीड़ द्वारा हमला किया गया. इस बीच सुरक्षाकर्मियों ने गोली चलाई जिसमें छह लोग मारे गए हैं.
तो वहीं, सुरक्षा के लिए इस सीट से संबंधित तीन जिलों में इंटरनेट सेवाए बंद कर दी गई हैं. यहां कई इलाकों में वोटिंग धीमी होने की खबर है. कुछ जगहों पर महज तीन-चार वोट ही पड़े हैं. बता दें कि श्रीनगर में लोकसभा सीट के लिए उपचुनाव हो रहा है. पुलिस के एक अधिकारी के मुताबिक मध्य कश्मीर के बडगाम और गंदरबल जिलों से पथराव की खबरें हैं. अधिकारी ने बताया कि बडगाम जिले में चरार ए शरीफ विधानसभा क्षेत्र के हफ्रू बटपुरा, बीरवाह के गूरीपुरा, बडगाम के दर्दपुरा और सोइबुग और चाडूरा विधानसभा क्षेत्र के हयातपुरा से पत्थरबाजी की खबरें हैं. इस बीच, घाटी के तीन चुनावी जिलों में अलगाववादियों ने हड़ताल का ऐलान किया है, जिसके चलते जनजीवन प्रभावित हुआ. अलगाववादी समूहों ने लोगों से चुनाव प्रक्रिया से दूर रहने को कहा है. श्रीनगर, बडगाम और गंदरबल में दुकानें बंद हैं. सरकार ने इन जिलों में आज के लिए छुट्टी की घोषणा की है. मध्य प्रदेश में भी अटेर और बांधवगढ़ विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए वोटिंग हो रही है. इसी बीच, भिंड के अटेर विधानसभा उपचुनाव में सांकरी केंद्र पर बूथ कैप्चरिंग की कोशिश हुई है. मौके पर पहुंचे कांग्रेस प्रत्याशी हेमंत कटारे ने बीजेपी समर्थकों पर बूथ कैप्चरिंग का आरोप लगाया है. यहां पोलिंग बूथ पर पथराव हुआ और आधा दर्जन से अधिक गाड़ियों में तोड़फोड़ की गई. सुरक्षा बलों ने बिगड़े हालात पर काबू पा लिया है. फिलहाल हालात सामान्य है. जिन 10 विधानसभा सीटों पर वोटिंग हो रही है, उनमें दिल्ली की राजौरी गार्डन, मध्य प्रदेश की अटेर और बांधवगढ़, कर्नाटक की नंजनगुड और गुंडुलूपेट, असम की धेमाजी, हिमाचल प्रदेश की धोरंज, पश्चिम बंगाल की कांठी दक्षिण, राजस्थान की धौलपुर और झारखंड की लिटीपारा सीट शामिल है. वोटों की गिनती 13 अप्रैल को होगी.