घरेलू हवाई यात्रा के लिए भी आधार को ज़रूरी बनाने की तैयारी
नई दिल्ली: एयरलाइंस के कर्मचारियों से अभद्र व्यवहार करने वाले पैसेंजर्स पर काबू पाने के लिए सरकार जल्द ही घरेलू और अंतरराष्ट्रीय फ्लाइट्स के टिकटों की बुकिंग के लिए आधार नंबर या पासपोर्ट को अनिवार्य करने जा रही है.
मिली खबर के मुताबिक अगले दो-तीन महीनों के भीतर ही घरेलू हवाई यात्रा के दौरान भी आधार कार्ड दिखाना अनिवार्य कर दिया जाएगा. नागरिक उड्डयन मंत्रालय के मुताबिक एयरलाइंस कर्मचारियों के साथ बढ़ती अभद्रता की घटनाओं को देखते हुए यात्रियों की पहचान बेहद जरूरी हो गई है. मंत्रालय जल्द ही एक 'नो फ्लाई' लिस्ट लाने वाली है जिसमें चार तरह के अपराधों के हिसाब से कार्रवाई तय होगी.