जिन्हें तलाक को लेकर दिक्कत हो, वे कुरान पढ़ें: सलमा अंसारी
नई दिल्ली: देश में ट्रिपल तलाक को लेकर छिड़ी बहस के बीच उप-राष्ट्रपति हामिद अंसारी की पत्नी सलमा अंसारी ने लोगों से कुरान पढ़ने की ताकीद की है। अंसारी ने कहा कि जिन्हें तलाक को लेकर दिक्कत हो, वे कुरान पढ़ें, हल मिल जाएगा। मीडिया से बातचीत में सलमा ने कहा, ”कुरान पढ़ाएं तो आप को खुद ही उसका हल मिल जाएगा। इसको (ट्रिपल तलाक) बना रखा है बेकार का मुद्दा। ऐसी कोई चीज है ही नहीं।” मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा, ”बहुत सी औरतें निकलकर आएंगी क्योंकि जिन्होंने कुरान नहीं पढ़ा, उन्हें मालूम ही नहीं है। बात तो ये है कि आप अरबी में कुरान पढ़ती हैं और ट्रांसलेशन तो पढ़ते ही नहीं आप लोग। जो मुल्ला, मौलाना ने कहा, वही सच मान लिया। कुरान पढ़के देखिए, हदीस पढ़िए, देखिए रसूल ने क्या कहा है।” सलमा ने मुस्लिम महिलाओं को संदेश देते हुए कहा, ”महिलाओं में इतनी हिम्मत होनी चाहिए कि खुद कुरान पढ़ें, उसके बारे में सोचें, नॉलेज हासिल करें कि शरीयत क्या कहता है। किसी को ऐसे ही फॉलो ही नहीं करना चाहिए। सबसे बड़ा रास्ता दिखाने वाला कुरान है। जब आपने कुरान को ही नहीं समझा तो कोई भी आपको गुमराह कर देगा।”