Reliance Jio ने वापस लिया जियो समर सरप्राइज ऑफर
नई दिल्ली: मुकेश अंबानी की अगुवाई वाली कंपनी रिलायंस जियो ने अब तक अपने ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए एक के बाद एक प्लान जारी करती रही, लेकिन हाल ही कंपनी की ओर से एक बयान जारी किया गया है, जिसे सुनकर जियो का प्रयोग कर रहे ग्राहकों निराशा हो सकती है। दरअसल, अब रिलायंस जियो ने एक बयान जारी करते हुए कहा कि कंपनी 303 रुपए में तीन महीने तक फ्री सर्विस वाला समर ऑफर वापस ले रही है। बता दें रिलायंस जियो ने अपना समर सरप्राइज ऑफर वापस लेना का फैसला टेलीकॉम रेगूलेटर यानी TRAI के निर्देशानुसार किया है। गौरतलब है कि इससे पहले कंपनी ने मुफ्त इंटरनेट सर्विस लेने की डेडलाइन को 31 मार्च से बढ़ाकर 15 अप्रैल कर दिया था और इसी के साथ एक बयान भी जारी कर कहा था कि जो ग्राहक 15 अप्रैल से पहले 99 रुपए में प्राइम मेंबरशिप लेने के साथ 303 रुपए या उससे ऊपर के प्लान ले लेते हैं, तो उन्हें समर सरप्राइज ऑफर के तहत अगले तीन महीने तक 4G इंटरनेट और कॉलिंग फ्री मिलती रहेगी। लेकिन अब ऐसा नहीं होगा, क्योंकि कंपनी ने ऐसा प्लान देने से अब साफ तौर पर मना कर दिया है।
कुछ दिन पहले ही जियो ने कहा था कि उसके पास अब भुगतान करने वाले 7.2 करोड़ यूजर्स हो गए हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक रिलायंस जियो ने कहा है कि वह TRAI के फैसले को स्वीकार करती है और नियामक की सलाह के पूर्ण अनुपालन की प्रक्रिया में है। इससे पहले ट्राई को जियो की मुफ्त डाटा और वॉयस सेवा की प्रोत्साहन पेशकश को विस्तार देने में कुछ गलत नहीं मिला था।