अब सपा में कभी वापस नहीं लौटूंगा: अमर सिंह
मिर्जापुर : समाजवादी पार्टी (से निष्कासित नेता अमर सिंह ने बुधवार को कहा कि वह पार्टी में कभी वापस नहीं लौटेंगे. नवमी के अवसर पर 'मां विंध्यवासिनी' के दर्शन करने आए सिंह ने कहा, 'सपा का विभाजन अब पूरा हो गया है..इसे बचाने के लिए अब कोई राजनीतिक उपाय नहीं है'. सपा में वापसी के बारे में उन्होंने कहा कि अब वह कभी पार्टी में वापस नहीं लौटेंगे. एक बार पिता ने बाहर किया और फिर पुत्र ने .मैं अब वापस जाने की बजाय घर पर बैठना पसंद करूंगा. दर्शन के लिए सिंह के साथ फिल्म अभिनेत्री जयाप्रदा भी आई थीं.
सपा सहित राजनीतिक दलों द्वारा ईवीएम पर सवाल उठाए जाने के बारे में सिंह ने कहा कि यदि सपा-कांग्रेस गठबंधन की जीती सीटों पर बैलेट पेपर से चुनाव हो जाए तो वे अधिकांश हार जाएंगे.
इससे पहले एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में सिंह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सराहना की.
किसानों की कर्ज माफी पर पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव द्वारा सवाल उठाए जाने पर उन्होंने कहा कि मौजूदा सरकार की ईमानदारी पर अखिलेश संदेह नहीं कर सकते.