आवासीय महगाई में लखनऊ ने दिल्ली-मुम्बई को पछाड़ा
नई दिल्ली: देश के प्रमुख शहरों में घरों के दामों में औसतन 8.3 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है. बीते वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में सबसे अधिक वृद्धि लखनऊ में 19.3 प्रतिशत की हुई. रिजर्व बैंक के आज जारी आंकड़ों में यह जानकारी दी गई है.
रिजर्व बैंक के तिमाही आवास मूल्य सूचकांक (एचपीआई) के अनुसार अक्टूबर-दिसंबर 2016-17 की तिमाही में अखिल भारतीय सूचकांक 240.2 पर पहुंच गया जो एक साल पहले समान अवधि में 221.7 पर था.
यह आंकड़ा 10 प्रमुख शहरों में आवास पंजीकरण प्राधिकरणों से प्राप्त सूचनाओं पर आधारित है. ये दस प्रमुख शहर हैं मुंबई, दिल्ली, चेन्नई, कोलकाता, बेंगलुरु, लखनऊ, अहमदाबाद, जयपुर, कानपुर और कोच्चि. इस इंडेक्स के लिए आधार वर्ष 2010-11 है.
इस अवधि में जहां लखनऊ में मकान 19.3 प्रतिशत तक महंगे हुए, वहीं जयपुर में आवास कीमतों में 5.4 प्रतिशत की गिरावट आई. अन्य प्रमुख शहरों में घरों के दाम बढ़े. मुंबई में इनमें 12.87 प्रतिशत, दिल्ली में 4.86 प्रतिशत, बेंगलुरु में 9.32 प्रतिशत, अहमदाबाद में 5.06 प्रतिशत, कोलकाता में 7.18 प्रतिशत, चेन्नई में 10.5 प्रतिशत तथा कानपुर में 5.03 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई.