बिना मेहनत के पाने वाले बड़ी जिम्मेदारी नहीं निभा पाते, शिवपाल का अखिलेश पर वार
नई पार्टी बनाने का फैसला नेताजी पर छोड़ा
मैनपुरी: सपा के संरक्षक मुलायम सिंह यादव द्वारा पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव पर वार के बाद चाचा शिवपाल सिंह यादव ने भी रविवार को मैनपुरी में कह दिया कि जो बिना मेहनत के पाते हैं, वो बड़ी जिम्मेदारी नहीं निभा पाते. नई पार्टी बनाने के सवाल पर शिवपाल ने कहा कि नई पार्टी बनाने का फैसला उन्होंने नेताजी पर छोड़ दिया है. नेताजी ही नई पार्टी पर फैसला लेंगे.
मैनपुरी के करहल में सपा नेता शिवपाल सिंह यादव ने कहा कि जो बिना मेहनत के पाते हैं, वो बड़ी जिम्मेदारी नहीं निभा पाते. उन्होंने कहा कि जो बच्चे माता—पिता का सम्मान नहीं करते, वो बच्चे तरक्की नहीं कर सकते हैं. मैं नेताजी के साथ हूं.
इससे पहले मैनपुरी में आयोजित एक कार्यक्रम में समाजवादी पार्टी के सरंक्षक मुलायम सिंह यादव ने भी अखिलेश के लिए कहा था कि जो बेटा अपने बाप का नहीं हो सकता है, वह आपका क्या होगा. पिछले कुछ साल में मेरा इतना अपमान नहीं हुआ.
मुलायम ने कहा कि यूपी चुनाव में प्रचार के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपनी रैली में कहा था कि जो बेटा बाप का नहीं हुआ वो आपका क्या होगा. और सही कहा था. अखिलेश ने इस बात का कभी खंडन नहीं किया. हमारे लोगों ने ही लोगों को ये बोलने का मौका दिया. मोदी के एक बयान का उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव में बड़ा असर हो गया.
उन्होंने कहा कि मैंने अखिलेश यादव को मुख्यमंत्री बनाया. किसी पिता ने अपने रहते हुए बेटे के लिए पद का त्याग नहीं किया है. अखिलेश ने बदले में क्या किया?
मुलायम ने कहा कि अखिलेश के पास बुद्धि है पर वोट नहीं. अखिलेश ने कांग्रेस से गठबंधन किया, जिसने मुझ पर तीन बार जानलेवा हमला करवाया. मैं अब अखिलेश के भरोसे नहीं जनता के भरोसे पर रहूंगा.