मैं भी आईआईटीयन हूं, सब समझता हूं
ईवीएम टैम्पेरिंग मामले पर अरविंद केजरीवाल ने भाजपा पर साधा निशाना
दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक ने ईवीएम के साथ छेड़छाड़ मामले में भारतीय जनता पार्टी और चुनाव आयोग पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा, ‘मध्यप्रदेश के मुख्य चुनाव अधिकारी ने पत्रकारों को एक ईवीएम का डेमो दिखाने के लिए बुलाया, लेकिन वहां पर ईवीएम मशीन में गड़बड़ी सामने आ गई। उस ईवीएम मशीन में एक नंबर पर भाजपा का निशान कमल था, जब वह बटन दबाया गया तो स्लिप कमल के फूल की निकली। चार नंबर पर कांग्रेस का बटन था तो उसे दबाया गया, तब भी कमल के फूल की स्लिप निकली। दो नंबर पर हाथी का निशान था, उसे दबाया गया तो तब भी कमल के फूल की चिट निकली, जो भी बटन दबाया जा रहा था तो केवल कमल के फूल की स्लिप निकल रही थी।’
भाजपा पर निशाना साधते हुए केजरीवाल बोले, ‘अब सवाल यह उठ रहा है कि क्या देश में चुनाव निष्पक्ष हो रहे हैं। लोग वोट डाल रहे हैं या फिर मशीनें डाल रही हैं। यह कोई अकेली घटना नहीं है, इससे पहले असम में चुनाव हुई थे, तब भी वहां एक मशीन ऐसी निकली थी, जिससे सारे वोट भाजपा को जा रहे थे। दिल्ली कैंट में चुनाव के वक्त भी एक ऐसी मशीन सामने आई थी। अगर ये मशीनें खराब हो गई थीं, तो कांग्रेस या समाजवादी पार्टी को वोट क्यों नहीं जाता। सभी खराब मशीनों का वोट भाजपा को ही क्यों जाता है? इसका मतलब मशीनें खराब नहीं हो रही हैं, बल्कि उनके साथ छेड़छाड़ की जा रही है। मैं भी तकनीकी आदमी हूं और आईआईटी से इंजीनियर हूं। थोड़ी बहुत तकनीक मैं भी समझता हूं। अगर मशीन से भाजपा की स्लिप निकल रही है तो इसका मतलब है कि मशीन का सॉफ्टवेयर बदला गया है। हम कह रहे हैं कि जो भी मशीने हैं उनके साथ छेड़छाड़ बड़े स्तर पर की जा रही है।’