सुपारी किलर को ग्रामीणों ने पिटाई के बाद पुलिस को सौंपा
सुलतानपुर। हत्या की वारदात अंजाम देने गए युवक को ग्रामीणों ने दबोचकर
पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी का जेल भेज दिया।
मामला धम्मौर थाना क्षेत्र के सरकंड़ेडीह गांव का है। आरोप है कि
कोतवाली नगर के मुरारीदास गली निवासी इरफान गांव में स्थित आरा मशीन
संचालक मों. कौसर की हत्या करने आया था। जिसे ग्रामीणों ने दौड़ाकर पकड़
लिया। पिटाई के बाद उसे पुलिस के हवाले कर दिया गया। बताया जाता है कि यह
युवक एक सपा नेता के इशारे पर वारदात को अंजाम देने पहुंचा था। इरफान पर
कई संगीन मुकदमे भी दर्ज है। इसी वजह उसे घर वालो ने बेदखल कर दिया है।
पुलिस मामले की गहराई से छानबीन करने मे जुटी है। सीओ सिटी मुकेशचंद्र
मिश्रा ने बताया कि आरोपी के विरूद्ध जानलेवा हमला और आम्र्स एक्ट के तहत
मुकदमा दर्ज कर उसे जेल भेजा जा रहा है।
सरकंडेडीह गांव में वर्चस्व को लेकर बसपा नेता और एक बाहुबली के बीच काफी
दिनों से तनातनी चल रही है। इसके पहले भी स्थिति हत्या तक पहुंच चुकी है।
माना जा रहा है कि समय रहते पुलिस ने गम्भीरता से कदम नही उठाया तो
अनहोनी घटना घट सकती है।