लखनऊ: देश की सेवा करने का जज्बा लिए लखनऊ के एक और जवान लेफ्टीनेंट सौमित्र चैहान को भारतीय सशस्त्र सेना में कमीशन्ड कर शामिल कर लिया गया है।

आफिसर्स ट्रेनिंग अकादमी, चेन्नई में सेना के कठिन प्रशिक्षण को पूरा करके सौमित्र बकायदा भारतीय सशस्त्र सेना का अंग बन गए हैं। सौमित्र चैहान इसके पूर्व भी यूथ एक्सचेन्ज कार्यक्रम के अन्तर्गत 2013 में एनसीसी प्रतिनिधिमंडल का मास्को, रुस में नेतृत्व कर जनपद का नाम रोशन कर चुके है।

एनसीसी में विशेष योग्यता का प्रदर्शन कर लेफ्टीनेंट सौमित्र चौहान ने 5 उप्र एआईआर एनसीसी स्क्वाडर्न, लखनऊ से 2012 में सिलवर मैडल एवं उत्तर प्रदेश के महामहिम राज्यपाल का गौरवपूर्ण उत्तर प्रदेश एआईआर के बेस्ट कैडेट का मैडल प्राप्त कर चुके हैं।

राजपथ नई दिल्ली में होने वाले गणतंत्र दिवस समारोह 2013 की परेड में इनके अति उत्कृष्ट प्रदर्शन से इनको भारत का सेकेंड बेस्ट कैडेट चुना गया एवं यूथ एक्सचेन्ज कार्यक्रम के अन्तर्गत इन्होने भारतीय एनसीसी प्रतिनिधिमंडल का मास्को में नेतृत्व किया।