नीट परीक्षा से 25 साल आयु सीमा हटी
नई दिल्ली: सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार को अपने एक अहम् फैसले में मेडिकल से जुड़ी एआईपीएमटी/ नीट (AIPMT/NEET) परीक्षा में शामिल होने की उम्र सीमा में राहत दे दी है.
सुप्रीम कोर्ट ने 25 से ज्यादा उम्र वाले उम्मीदवारों को भी इस साल परीक्षा में बैठने की अनुमति दे दी है. इसके लिए नीट का फॉर्म भरने की आखिरी तारीख बढ़ाकर 5 अप्रैल कर दी गई है.
यह है मामला
बता दें कि इससे पहले यूजीसी ने ये फैसला लिया था कि नीट की परीक्षा देने की उम्र सीमा 17 से 25 साल होगी. हालांकि रिजर्व कैटेगरी में इसे 30 साल रखा गया था. इसके आलावा साल 2013 के बाद जो उम्मीदवार तीन बार ये परीक्षा दे चुके हैं उनके भी इस परीक्षा में शामिल होने पर रोक लगा दी गई थी.
यूजीसी के फैसले का छात्रों ने विरोध किया और इसके खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की गई थी. याचिका पर सुनवाई करते हुए न्यायमूर्ति दीपक मिश्रा की अगुवाई वाली बेंच ने कहा कि अगले साल से पीठ आयु सीमा निर्धारित की जा सकती है.