करारी हार के बाद सपा ने बदला अपना स्लोगन
लखनऊ: यूपी विधानसभा चुनाव के दौरान समाजवादी पार्टी ने 'काम बोलता है' का नारा दिया था. लेकिन चुनाव में मिली करारी हार के बाद सपा ने अपना स्लोगन बदलने का निर्णय लिया है.
विधानसभा चुनाव के बाद धीमी हुई समाजवादी पार्टी की 'साइकिल' की रफ्तार को गति देने की मकसद से 'आपकी साइकल सदा चलेगी आपके नाम से, फिर प्रदेश का दिल जीतेंगे हम मिलकर अपने काम से' का नारा दिया गया है.
विधानसभा चुनाव के दौरान सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव प्रचार के दौरान अक्सर 'काम बोलता है' के नारे का जिक्र किया करते थे. सोशल मीडिया हो या टेलीविजन या फिर अखबार हर जगह समाजवादी पार्टी ने 'काम बोलता है' का नारा दिया है. सपा सूत्रों का कहना है कि वो नए नारे के साथ प्रदेश की जनता के बीच जाएंगे.
विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के साथ गठबंधन होने के बाद सपा-कांग्रेस गठबंधन ने भी एक नारा दिया था. सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव और कांग्रेस महासचिव राहुल गांधी की तस्वीरों के साथ नारा दिया गया था 'यूपी को ये साथ पसंद है'. गठबंधन से पहले कांग्रेस का नारा था '27 साल यूपी बेहाल', जिसे गठबंधन के बाद हटा लिया गया था.