सुलतानपुर: बल्दीराय पुलिस का कारनामा, बाजार से उठाकर गो तस्करी में कर दिया चालान
सुलतानपुर। बल्दीराय का पुलिस का अजीबो गरीब कारनामा सामने आया है।
गुडवर्क के चक्कर में बाजार से उठाकर तीन युवकों के खिलाफ गोवंश तस्करी
में चालान कर दिया। पीड़ित के परिजनों ने न्याय की गुहार लगाई है।
जानकारी के अनुसार बल्दीराय थानाक्षेत्र के इसौली निवासी नौशाद को बड़ौदा
बैंक जाते समय और इरफान तथा मोनू को बीयर के अड्डे से पुलिस ने दबोच
लिया। तीनों का गोवंश तस्करी में चालान भी कर दिया। पुलिस का कहना है कि
तीनों लोग पारा बाजार में जानवर लेकर जा रहे थे, जबकि सच्चाई और ही
निकली। परिजनों का कहना है कि पुलिस जान बूझकर गुडवर्क के चक्कर में
बेगुनाओं को गिरफ्तार कर जेल भेंज रही है। पुलिस की इस कार्यशैली से
लोगों में भय व्याप्त है। इस बावत जब बल्दीराय कोतवाली प्रभारी से बात की
गई तो उन्होंने बताया कि तीनों को एसआई राघवेन्द्र सिंह ने दो बैल ले
जाते समय गिरफ्तार किया था। जब उनसे यह पूछा गया कि यह लोग बाजार से
उठाये गये हैं तो वह उल जलूल जबाव देने लगे। परिजनों ने अब अधिकारियों के
यहां न्याय की गुहार लगाई है। पुलिस के मुकदमें में दो अज्ञात लोगों का
नाम डालकर पूरे गाॅव को परेशान किया जा रहा है आरोप है कि पुलिस छापे के
बहाने महिलाओं से अभद्रता भी करती है।