लखपति बनने के चक्कर में कथित पत्रकार बन गया क्राइम ब्रांच अधिकारी, भेंजा गया जेल
सुलतानपुर। सर्राफा व्यवसाई से लाखों रूपये की फिरौती मांगने वाले कथित
पत्रकार को डायल 100 ने धर दबोचा। आरोपी ने क्राइम ब्रांच का अधिकारी
बनकर व्यवसाई से फिरौती मांगी थी।
बीती देर शाम कथित पत्रकार धम्मौर थानाक्षेत्र के वैजापुर निवासी
देवेन्द्र सिंह और आरडीह निवासी शिवकुमार पाण्डेय ने क्राइम ब्रांच का
अधिकारी बताकर शहर के रूहठा गली निवासी सर्राफा व्यवसाई हंसराज साहू के
पिता को फोन कर जिला अस्पताल बुला लिया, आरोप है कि वहां पहुंचने के बाद
उनसे रूपये की मांग की गई न देने पर उसके बेटे का एन्काउन्टर करने की
धमकी दी गई। भीड़ इकट्ठा देख दोनों ने भागने का प्रयास किया, जिन्हें भीड़
ने दौड़ाकर पकड़ लिया 100 नं0 पर सूचना देने के बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई
और दोनों को गिरफ्तार कर लिया। नगर कोतवाल पंकज वर्मा ने बताया कि
देवेन्द्र और शिवकुमार के विरूद्ध धारा 386, 420 के तहत मुकदमा दर्ज कर
जेल भेंजा जा रहा है। कोतवाल ने बताया कि यह लोग रातों-रात लखपति बनना
चाह रहे थे समय रहते पकड़ लिये गये।