भाजपा विधायक ने उठाई जिन्ना हाउस ढहाने की मांग
नई दिल्ली: महाराष्ट्र के बीजेपी विधायक मंगल प्रभात लोधा ने पाकिस्तान के संस्थापक और भारत के टुकड़े करने वाले मोहम्मद अली जिन्ना के ‘जिन्ना हाउस’ को ढहाने की मांग की है। बीजेपी विधायक की मांग है कि जिन्ना हाउस को गिराकर उसके स्थान पर कल्चरल सेंटर बने। विधायक ने राज्य विधानसभा में कहा कि जिन्ना हाउस बंटवारे की निशानी और इसे ढहाए जाने की जरुरत है। संसद द्वारा शत्रु संपत्ति एक्ट पारित होने के बाद यह प्रॉपर्टी भारत सरकार की है। विधानसभा के बजट सत्र में सार्वजनिक निर्माण विभाग की अनुदान मांगों पर बोलते हुए लोढा ने कहा कि जिन्ना हाउस की देखभाल राज्य के सार्वजनिक निर्माण विभाग के जिम्मे है। उसके रखरखाव पर सरकार हर साल लाखों-करोड़ों रुपये खर्च करती है। महाराष्ट्र की स्थापना के 50 वर्ष पूर्ण होने पर जिन्ना हाउस में महाराष्ट्र की अस्मिता को प्रकाशित करने वाला एक कल्चरल सेंटर स्थापित किया जाए।
लोधा ने कहा कि वह पिछले एक दशक से इस संपत्ति का अधिगृहण करने की मांग कर रहे हैं। यह वहीं जगह है जहां देश के टुकड़े करने की साजिश रची गई। इसलिए बेहतर है कि यहां कल्चरल सेंटर बने जो कि हमारे राज्य की संस्कृति को दिखाए। इस कल्चरल सेंटर में भारत के उज्जवल इतिहास एवं संस्कृति की प्रदर्शनी लगे। प्राचीन यूपोरियन स्टाइल में बनी इस बिल्डिंग को आर्किटेक्ट क्लाउडे बेटले ने डिजाइन किया है। इसका निर्माण 1936 में कराया गया था। जिन्ना का यह घर मुंबई के मालाबार हिल पर स्थित है। पाकिस्तान के निर्माण से पहले यह जिन्ना का घर हुआ करता था। कहा जाता है इसके निर्माण में उस समय 2 लाख रुपए का खर्च आया था।
वर्तमान में यह संपत्ति विदेश मंत्रालय के अधीन है और वह इसमें साउथ एशियन सेंटर फॉर आर्ट्स एंड कल्चर बनाने का प्रस्ताव है। पाकिस्तानी सरकार और जिन्ना के कानूनी वारिसों ने भी इस संपत्ति पर अपना दावा किया है। हालांकि लोधा का कहना है कि शुत्र प्रॉपर्टी अधिनियम पारित होने के बाद उनके उत्तराधिकारियों का इस संपत्ति पर दावा नहीं करना चाहिए। संसद में पास हुए शत्रु संपत्ति कानून के तहत जो लोग भारत के विभाजन के समय पकिस्तान चले गए, उनकी यहां की संपत्ति में उनका या उनके वारिसों का कोई हक नहीं है।