दिव्यांगों की यात्रा को बाधा रहित बनाएगा ‘इनेबल ट्रैवल’
पर्यटन के साथ ज्यादा से ज्यादा लोगों को जोड़ने और इसे सुलभ बनाने की दिशा में कदम बढ़ाते हुए दिव्यांगों के यात्रा की इच्छा को पूरा करने के लिए – सुगम यात्रा के क्षेत्र में भारत के पहले उपक्रम, इनेबल ट्रैवल की शुरुआत की गई। सुगम पर्यटन के क्षेत्र में अभूतपूर्व पहल के तौर पर इनेबल ट्रैवल चलने (व्हीलचेयर), सुनने, बोलने में अक्षम और दृष्टिहीन दिव्यांगों को बेहद सावधानीपूर्वक तैयार किए गए यात्रा की सुविधा उपलब्ध कराता है। कॉक्स अँड किंग्ज लिमिटेड द्वारा प्रस्तुत इनेबल ट्रैवल, एक ऐसा उत्पाद है जिसे “दिव्यांगों के लिए दिव्यांगों द्वारा बनाया गया है।”
इस क्रांतिकारी पहल का अनावरण श्री देबोलीन सेन, प्रमुख, इनेबल ट्रैवल, श्री करन आनंद, प्रमुख, रिलेशनशिप्स, कॉक्स अँड किंग्ज, तथा इनेबल ट्रैवल के विशेषज्ञ पैनल में शामिल श्री रुस्तम ईरानी (व्हीलचेयर), श्री दिवांशु गनात्रा (दृष्टि), सुश्री शमा नूरानी (व्हीलचेयर), ग्रुप कैप्टन(रिटायर्ड) प्रभाल मलकर (व्हीलचेयर), और श्री अलिम चंदानी (श्रवण- क्षमता) द्वारा किया गया।