‘आप’ ने एंटी रोमियो दस्ते को तालिबानी कदम बताया
लखनऊ: एंटी रोमियो दस्ते के असंवैधानिक तौर तरीकों पर आम आदमी पार्टी ने बेहद कड़ी प्रतिक्रिया दी | पार्टी ने इसको एक तालिबानी कदम बताया |
पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता संजय सिंह ने एंटी रोमियो दस्ते के क्रिया कलापों को सुप्रीमकोर्ट के आदेशों के सीधे खिलाफ बताया जिसके तहत भारत में सभी नागरिकों का ये मौलिक और संवैधानिक अधिकार है कि वे अपनी मर्जी से किसी के साथ आने जाने के निर्णय लेने के लिए स्वतंत्र हैं |
पुलिस द्वारा ऐसे राह चलते, पार्कों और सार्वजनिक स्थलों पर युवाओं को रोकना, उनको अपमानित करना, उनका विडियो बनाना, उसको सोशल मीडिया पर फैलाना ये गंभीर अपराध है और नागरिक अधिकारों का घोर हनन है |
उन्होंने कहा कि यदि भाजपा सरकार वाकई महिला सुरक्षा के लिए चिंतित है तो उन्हें थानों में लंबित पड़े सभी मामले त्वरित जाँच और निस्तारण के आदेश देने चाहियें, महिला अपराधों के दर्ज होने के लिए विशेष संवेदनशील व्यवस्थाएं करनी चाहियें, सभी शिकायतों को संवेदनशील तरीके से ले कर जांचना चाहिए ना कि यूँ क्रूर तरीके से सरेआम अपने ही युवाओं और नागरिकों को बेइज्जत करना चाहिए |
प्रदेश प्रवक्ता वैभव माहेश्वरी ने भाजपा सरकार की आलोचना करते हुए कहा कि इस कदम से आमजन में भय व्याप्त हो गया है, अपराधियों को कोई फर्क नहीं पड़ता क्योंकि अपराध को रोकने का पुलिस का ये तरीका बचकाना है | उन्होंने मुख्यमंत्री श्री योगी से मांग की कि वे इस सम्बन्ध में विस्तृत दिशानिर्देश जारी करें कि पुलिस द्वारा किसी भी नागरिक के अधिकारों और सम्मान का हनन ना किया जाये और साथ ही हर थाने से महिला सम्बंधित अपराधों का विस्तृत रिकॉर्ड तलब करके, उस पर विशेष टास्कफोर्स गठित कर के अपनी मोनिटरिंग में न्याय संगत निस्तारण करवाएं, जिससे जनता में व्याप्त भय ख़त्म हो और नयी सरकार और पुलिस में उसको अपना दुश्मन ना नजर आये |