‘जन समस्यायें जनता के बीच’
धीरेन्द्र सिंह, विधायक जेवर, ने जनपद गौतमबुद्धनगर के गांव दादूपुर, इमलियाका, बरसात, खानपुर, दाऊदपुर, बागपुर, सिरसा, डाढा, लडपुरा, ऐच्छर, बिरौंडा आदि गांवों को दौरा कर, चौपाल लगाकर क्षेत्र की समस्याओं को इकटठा किया। धीरेन्द्र सिंह, विधायक जेवर ने उपस्थित लोगों को सम्बोधित करते हुए कहा कि ’’भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता स्वंय जनता के बीच में जाकर उनकी समस्यायें जानेंगे और सम्बन्धित विभागों से उनका निराकरण करायेंगे। आने वाले समय में सम्बन्धित विभागों के अधिकारियों को भी न्याय पंचायत स्तर पर ही जनता के बीच में बुलाकर, जनसमस्याओं का निराकरण कराया जायेगा।’’
मुख्यतः गांवों में विद्युत आपूर्ति, सफाई व्यवस्था, क्षतिग्रस्त संपर्क मार्ग, बदतर शिक्षा व्यवस्था, खनन माफियाओं का आतंक और सरकारी कर्मचारियों के भ्रष्टाचार की शिकायतें ज्यादतर सामने आयी। सभी ग्रामवासियों से धीरेन्द्र सिंह, विधायक जेवर, ने लिखित में शिकायतों को लेकर, जल्द से जल्द उनका निराकरण कराते हुए, गांवों वालों को सूचित किये जाने का वादा किया। बिजली आपूर्ति को लेकर धीरेन्द्र सिंह ने एनपीसीएल के वरिष्ठ अधिकारी श्री गांगुली से बात करते हुए दिनांक 24 मार्च 2017 की शाम को 06 बजे से प्रातः 06 बजे तक निर्बाध बिजली आपूर्ति के निर्देश दिये, जोकि कल से लागू हो जायेंगे। कई गांवों में लोगो ने शिकायत की थी कि "रात को 02 बजे बिजली काट दी जाती है।" मच्छरों के प्रकोप की वजह से ग्रामीण क्षेत्र के लोग सो भी नही पाते हैं। जल्द ही प्राधिकरण से बात कर, गांवों में सफाई व्यवस्था, मच्छरों के लिए फाॅगिंग, जल निकासी व टूटे हुये संपर्क मार्गों के लिए वार्ता कर, समस्याओं का निराकरण कराया जायेगा।
सभी गांवों में ग्रामवासियों का धन्यवाद करते हुए धीरेन्द्र सिंह ने कहा कि ’’आप लोगों के सहयोग और आर्शीवाद ने मुझे उस सदन का सदस्य बनाया है, जहां आवाज उठाकर, मैं आपके लिए विकास की, नौजवानों के रोजगार की व गरीबों के उत्थान की विभिन्न योजनायें ला सकता हूॅ। मैं उन सभी लोगों को भी साथ लेकर काम करूंगा, जिन्होने मुझे किसी कारणवश वोट नही दिया। भारतीय जनता पार्टी, जनता की सेवा के लिए कृत संकल्प है और आने वाले 05 वर्ष इस प्रदेश के चहूंमुखी विकास के दिन है, जिसका उदाहरण मा० मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी की घोषणाओं से नजर आने लगा है।"
धीरेन्द्र सिंह, विधायक जेवर, के साथ प्रकाश प्रधान जी, भगवत प्रधान जी, लोकेश सिंह, संजय राठी, कल्याण सिंह, धर्मेन्द्र भाटी लडपुरा, मान सिंह, प्रशांत सिंह, सोनू, रामसिंह नेता जी, जगत सिंह, राजकुमार, बस्ती पंडित जी, सतवीर प्रधान जी, धर्मेन्द्र आर्य, रनवीर सिंह, गौरव नागर, अजय नागर, बलेराम फौजी, संतराज आर्य, श्रीपाल फौजी, नरेश सिंह, रजनी तौमर, मोहन सिंह, नरेन्द्र सिंह, राजेश चपराना, जगदीश सिंह, बिजेन्द्र सिंह, मेघराज सिंह, रवि सिंह, गन्नी, सत्ते, नैन सिंह, राजेन्द्र शर्मा, राहुल पंडित जी, धर्मेन्द्र सिवाच, भोलू शर्मा, सुशील शर्मा, जितेन्द्र चैधरी, नेपाल सिंह, महेश शर्मा, प्रकाश नेता जी, नारथ सिंह, प्रवेन्द्र सिंह आदि लोग मौजूद रहे।