सहारा प्रबन्धन के खिलाफ सड़क पर उतरेंगे सहारा कर्मी
लखनऊ। सहाराकर्मी उत्पीड़न और शोषण के खिलाफ आगामी 25 मार्च को लखनऊ की सड़कों पर उतर का सहारा प्रबन्धन के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करने जा रहे है। यहां शोषित और उत्पीड़ित सहाराकर्मियों के संगठन सहारियन कामगार संगठन लखनऊ की हुयी बैठक में इस आशय का निर्णय लिया। निर्णय के मुताबिक सैकड़ों की संख्या में सहाराकर्मी 25 मार्च को विरोधस्वरूप मोटरसाईकिल रैली निकालेगी। संगठन का प्रबन्धन पर आरोप है कि बकाये वेतन की मांग करने पर उन सभी कर्मिंयों को असंवैधानिक एवं गैरकानूनी ढंग से विभिन्न राज्यों में स्थानान्तरित किया जा रहा है और ज्वाइन न कर पाने पर नौकरी से निकाला जा रहा है व जबरत त्यागपत्र लिखवाया जा रहा है। संगठन के सदस्यों की हुयी बेठक में हुये निर्णय मुताबिक संगठन के अध्यक्ष ़ऋषि कुमार त्रिवेदी के नेतृत्व में 25 मार्च को प्रातः ग्यारह बजे सहारा स्टेट जानकीपुरम से आरम्भ होकर विभिन्न मार्गों से होते हुये सायंकाल चार बजे लक्ष्मण पार्क के0डी0 सिंह बाबू स्टेडियम के सामने पहंुचकर समाप्त होगी। रैली समापन के मौके पर मीडिया को सहारा प्रबन्धन द्वारा कर्मियों के खिलाफ उठाये जा रहे गैरकानूनी कदमों के बारे में अवगत कराया जायेगा। संगठन के अध्यक्ष ऋषि कुमार त्रिवेदी के मुताबिक 25 मार्च को विरोध रैली के बाद सहारा प्रबन्धन के खिलाफ बड़े स्तर पर लड़ाई लड़ने की तैयारी भी शुरू कर दी गयी है।