सुलतानपुर: होली में बवाल काटने के मामले में सपा नेता समेत कई गिरफ्तार
सुलतानपुर। होली में बवाल काटने के मामले में पुलिस हरकत में आ गयी है। पुलिस ने छापेमारी कर सपा नेता समेत कई को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। हालाकि गिरफ्तार सपा नेता का विवादों से पुराना नाता है।
कुरेभार के डिहवा इरूल राघवपुर गांव में होली खेलने के दौरान दो पक्षो में हुयी जमकर मार-पीट के मामले जहा एक तरफ दर्जन भर लोग को घायल होना पड़ा था। वही दूसरी तरफ में स्थानीय पुलिस ने दो पक्षो की तहरीर के अनुसार लगभग 2 दर्जन भर लोगो को नामजद अभियुक्त बनाते हुये कई गम्भीर धाराओ मे मुकदमा पंजीकृत कर तीसरे दिन ही एक विशेष समुदाय के पांच लोगो को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। इसके बाद शेष घटना में वांछित अभियुक्तों की तलास में लगी हुयी थी। इसके साथ ही मंगलवार की रात कूरेभार की पुलिस से छापे मारी करते हुये सपा पूर्व जिलामहा सचिव यूथ ब्रिगेड के युवा नेता सहित दो अन्य आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। मामला थानाध्यक्ष कूरेभार नंद कुमार तिवारी ने बताया कि 13 मार्च को होली खेलने के दौरान एक विशेष समुदाय से कुछ लोगो की मार-पीट हो गयी थी। जिसमे इरूल निवासी सत्यवान सिंह की तहरीर पर लगभग 11 लोग नामजद सहित 10-15 अज्ञात लोगो को आरोपी बनाया गया है। वही दूसरी तरफ मो गफ्फार की तहरीर पर युथ सपा नेता अमर सिंह सहित लगभग 13 लोगो को आरोपी मानते हुये कुछ अज्ञात लोगो के विरुद्ध मुकदमा दर्ज करवाया गया था। जिसमे घटना के तीसरे दिन ही 15 मार्च को कूरेभार एसओ एनके तिवारी ने एक विशेष समुदाय पक्ष के घटना में नामजद पांच आरोपीयों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया और शेष अन्य आरोपियों की तलास में लगी हुयी थी। जिसमे मंगलवार की रात छापे मारी करते हुये समाजवादी पार्टी के पूर्व जिला महासचिव सपा यूथ ब्रिगेड के नेता अमर सिंह पुत्र प्रेमलाल सिंह, कल्ले उर्फ रमाशंकर पाण्डेय पुत्र अज्ञात व प्रदीप सिंह पुत्र शीतला सिंह निवासी गण इरूल को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। इसके साथ ही शेष वांछित अभियुक्तों की तलाश को लेकर पुलिस जगह-जगह छापे मारने में जुटी है।