आपका प्यार पाने चले आए है, दर्द दिल सुनाने चले आए है
डिप्लोमा इंजीनियर्स संघ लोनिवि में चंदन के टीके के साथ रंगारंग होली मिलन समारोह
लखनऊ,17 मार्च। प्रतिवर्षानुसार इस वर्श भी उत्तर प्रदेश डिप्लोमा इंजीनियर्स संघ लोनिवि ने अपना होली मिलन समारोह अखिल भारतीय कवि सम्मेलन के बीच मनाया। इस दौरान हर आगंतुक को चंदन और रोली के टीके के साथ स्वागत किया गया। होली मिलन समारोह के मुख्य अतिथि प्रमुख अभियंता विकास एवं विभागाध्यक्ष इं. वी.के. सिंह ने अपने सम्बोधन में कहा कि एकता,भाईचारा और स्नेह का प्रतीक है हमारा होली का त्यौहार। उन्होंने कहा कि होली की बड़ी सीख प्रतिद्वंदी नही सहयोगी बनाने वाली है। त्यौहार कोई भी हो वह हमें हमेषा भाई चारे का संदेष देते है। ऐसे में होली का तो कहना ही क्या। यह त्यौहार तो बड़ी से बड़ी गल्ती माफ कर गले मिला देता है। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि प्रमुख अभियंता ग्रामीण सड़क इं. आर.के. और प्रमुख अभियंता परिकल्प एवं नियोजन इं. ए.के. ने कहा कि त्यौहारों की सार्थकता तभी है जब इसे सब मिलजुलकर मनाए। जबकि होली मिलन समारोह की अध्यक्षता करते हुए संघ के अध्यक्ष इं. हरि किशोर तिवारी ने कहा कि हमें इस बात की ख्ुाशी है कि पिछले कई सालों से हमारे होली मिलन समारोह में केवल लोनिवि ही नही बल्कि अन्य संवर्ग के इंजीनियर्स भागीदारी करते आ रहे है लेकिन अब यह मोैका आ गया है कि इस होली मिलन समारोह में विभाग के ही नही बल्कि अन्य कई सहयोगी संगठन की भागीदारी हमारे मनोबल को ऊचा करती है। कार्यक्रम का संचालन कर रहे इं एन.डी. द्विवेदी ने कहा कि भाई चारे का सबसे बेहतर पर्व तो वाकई होली ही है। इस दौरान संघ के इं. एल.एन. सचान, कार्यवाहक अध्यक्ष इं. दिवाकर राय, महामंत्री इं. बी.के. कुशवाहा, मध्यक्षेत्र के अध्यक्ष इं. एस.के. त्रिपाठी, इं. राजेश वर्मा,पूर्व अध्यक्ष भार्गवेन्दु मिश्रा, डिप्लोमा इंजीनियर्स महासंघ के अध्यक्ष इं. एस.पीे. मिश्रा,महासचिव इं. एस.के.पाण्डेय, राजकीय निर्माण निगम के महामंत्री इं. एस.डी. द्विवेदी, सेतु निगम डिप्लोमा इंजीनियर्स संघ के अध्यक्ष इं.श्रीप्रकाश गुप्ता एवं महामंत्री इं. दिवाकर गौतम ,इं. अमरनाथ, कपिल देव द्विवेदी, जनपद अध्यक्ष रामवीर यादव, रामजी अवस्थी, एस.एस.यादव, पावर कारपोरेषन से जी.बी. पटेल, लघु सिंचाई से इं. सुभाश श्रीवास्तव, वी.पी. मिश्रा और राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के महामंत्री शिवबरन सिंह यादव और भूपेश अवस्थी, वित्त मंत्री ए.के. मिश्रा के अलावा कर्मचारी नेता अशोक दुबे, अविनाश श्रीवास्तव, डी.एन.सिंह, बी.एस. डोलिया, अमिता त्रिपाठी,एस.आर. याद, के.के.शर्मा संजीव गुप्ता, रोड़वेज कर्मचारी नेता गिरीष मिश्रा और रेलवे के नेता आर.के.पाण्डेय, जे.बी. सिंह (आयकर), वीरेन्द्र तिवारी (बीएसएनएल) के साथ नगर निगम कर्मचारी संघ लखनऊ के अध्यक्ष आनंद वर्मा, महामंत्री रामअचल अपनी टीम के साथ तथा कई संगठनों, संघों एवं महासंघों के पदाधिकारियों ने उपस्थित होकर होली मिलन समारोह का आनंद लिया।
होली मिलन समारोह के उपरान्त अखिल भारतीय कवि सम्मेलन का संचालन करतेे हुए टुण्डला फिरोजाबाद के हास्य कवि लटूरी लट्ट ने अपनी रचना पड़ते हुए कहा कि ‘‘ मेरे हाथ में सिर्फ इसलिए दूख की रेखा नही हैं। माता पिता के अलावा मैने किसी भगवान को देखा नही है।’’ तालियाॅ बटोरते हुए अगले कवियत्री रचना गोस्वामी ने अपनी रचना पढ़ते हुए कहा ‘‘ आप का प्यार पाने चले आए है, दर्द दिल का सुनाने चले आए है। आप को महफिलें मुस्कुराती रहें, इसलिए गीत गाने चले आए हैं।।
जबकि कवियत्री मीरा दीक्षित हाथरस ने अपने रचना में सुनाया कि ‘‘ जब से मेरी दुनिया में तू जो आने लगा है, दिल गीत मोहब्बत के गाने लगा है, ले जाता है रातों को मेरी नींद चुराके, महबूब सितम मुझपे तू ढाने लगा है। देर षाम तक कवि सम्मेलन चलता रहा इसके उपरान्त लकी ड्रा में जूनियर इंजीनियर्स को लाली,लिपिस्टिक,शीशा और झाडू दी गई । कर्मचारी इंजीनिययर्स संवर्ग इसका पूरा लुफ्त उठाया। इस दौरान संघ के एकता सूत्र टाइम्स विषेशंाक का वितरण किया गया।