नई दिल्ली: भले ही केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने यूपी सीएम दावेदारी के सवाल को बकवास कहकर टाल दिया है मगर अंदरखाने की खबर तो यही है कि यूपी में मुख्यमंत्री पद को लेकर उनकी दावेदारी सबसे मजबूत है . एक अंग्रेजी अखबार में छपी खबर के मुताबिक यूपी के मुख्यमंत्री पद के लिए दिनेश शर्मा और सिद्धार्थ नाथ सिंह के नाम की भी चर्चा हो रही है लेकिन बीजेपी के दिग्गज नेता राजनाथ सिंह को मुख्यमंत्री बनाए जाने के पक्ष में है और उनका नाम रेस में सबसे आगे हैं.

अगर राजनाथ सिंह को यूपी का सीएम बनाया जाता है तो गृह मंत्रालय का कार्यभार अरुण जेटली को सौंपा जा सकता है जो फिलहाल वित्त के साथ रक्षा मंत्रालय की भी जिम्मेदारी संभाल रहे है. अखबार में छपी रिपोर्ट के मुताबिक केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल को वित्त मंत्रालय का प्रभार दिया जा सकता है.

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक गृहमंत्री राजनाथ सिंह प्रदेश के मुख्यमंत्री बनाये जाने की दौड़ में सबसे आगे चल रहे हैं. खबर यह भी है कि राजनाथ सिंह को पार्टी की ओर से प्रदेश की कमान सौंपने को लेकर फैसला जल्द ही किया जा सकता है. यह भी जा रहा है कि पार्टी प्रदेश में दो-दो उपमुख्यमंत्री भी बना सकती है. प्रदेश के मुख्यमंत्री को लेकर पार्टी की ओर से कभी भी ऐलान किया जा सकता है.