अमृतसर: कैप्टन अमरिंदर सिंह ने गुरुवार सुबह पंजाब के 26वें सीएम के तौर पर शपथ ग्रहण कर ली. कैप्टन ने होम, विजिलेंस और जनरल एडमिनिस्ट्रेशन डिपार्टमेंट अपने पास रख सात कैबिनेट मंत्री और दो स्वतंत्र प्रभार वाले मंत्रियों को शपथ दिलाई है. बीजेपी छोड़कर कांग्रेस में आए नवजोत सिंह सिद्धू की प्रोफाइल की सबसे ज्यादा चर्चा थी लेकिन उन्हें लोकल बॉडी, टूरिज्म और आर्काइव्ज एंड म्यूजियम जैसे विभाग दिए गए हैं.

कैप्टन की कैबिनेट:

कैप्टन अमरेंद्र सिंह (सीएम)- होम, विजिलेंस, जनरल एडमिनिस्ट्रेशन,

कैबिनेट मंत्री:

ब्रह्म मोहिंद्रा- हेल्थ, फैमिली वेलफेयर, मेडिकल एजुकेशन, पार्लियामेंट्री अफेयर्स

नवजोत सिंह सिद्धू- लोकल बॉडी, टूरिज्म और कल्चरल अफेयर, आर्काइव्ज एंड म्यूजियम

मनप्रीत बादल- फाइनेंस एंड एंप्लॉयमेंट जेनरेशन

साधू सिंह धर्मसोत- फॉरेस्ट एंड वाइल्ड लाइफ, सोशल वेलफेयर

तृप्त राजेंद्र बाजवा- रूरल डेवलपमेंट, वाटर सप्लाई एंड सेनिटेशन

राणा गुरजीत सिंह- बिजली, सिंचाई

चरणजीत सिंह चन्नी- टेक्निकल एजुकेशन, इंडस्ट्रियल ट्रेनिंग

राज्य मंत्री( स्वतंत्र प्रभार)

अरुणा चौधरी- हायर एंड स्कूल एजुकेशन

रजिया सुल्ताना- PWD, सोशल सिक्योरिटी