मणिशंकर अय्यर ने उठाई कांग्रेस नेतृत्व में बदलाव की मांग
नई दिल्ली: यूपी और उत्तराखंड के चुनावों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में बीजेपी को मिली जीत के बाद अब 2019 के चुनावों को लेकर विपक्ष के नेताओं के बयानबाजी सामने आने लगी है। जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्बदुल के बाद अब कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मणिशंकर अय्यर ने 2019 के चुनावों को लेकर चिंता जाहिर की है। अय्यर ने कहा है कि अगर 2019 में मोदी को हराना है तो महागठबंधन की जरूरत होगी।
अय्यर ने कहा है कि कांग्रेस में महासचिव पदों पर से बुजुर्गों नेताओं की छुट्टी हो। उन्होंने कहा कि युवाओं को गठबंधन में बड़ी जिम्मेदारी मिलनी चाहिए। 2014 में भी गठबंधन बनाया था लेकिन वह बिखर गया था। 2019 के चुनावों में कांग्रेस को अकेले नहीं हरा सकती है इसलिए उसे महागठबंधन बनाना होगा।
कांग्रेस नेता ने कहा कि देश की राजनीति में जो हमारे साथ था वो घटता जा रहा है। इसलिए कांग्रेस की नेतृत्व में बदलाव की जरूरत है।