नई दिल्ली: पांच राज्यों ने चुनाव नतीजे आने के बाद कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने पहली बार मीडिया से बात की। राहुल गांधी ने अपनी पार्टी की हार स्वीकार करते हुए कहा कि हर एक पार्टी में अच्छे और बुरे दिन आते हैं। उन्होंने आगे थोड़ा मुस्कुराते हुए यह भी कहा कि यूपी में पार्टी को थोड़ा नुकसान हुआ है। उन्होंने कहा कि यूपी में उनकी पार्टी का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा और वह इस बात को कबूल करते हैं। राहुल गांधी ने बाकी राज्यों का जिक्र करते हुए भारतीय जनता पार्टी पर निशाना भी साधा। राहुल ने कहा, ‘पांच राज्यों में से हम लोगों ने तीन में जीत दर्ज की और बीजेपी को दो में जीत मिली। दो राज्य ऐसे हैं जहां हम जीते हैं लेकिन बीजेपी पैसे और अपनी आर्थिक शक्ति के दम पर लोकतंत्र को कमजोर करने का काम कर रही है।’ यहां राहुल गांधी गोवा और मणिपुर का जिक्र कर रहे थे जहां पर कांग्रेस सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी लेकिन बहुमत ना होने की वजह से वह सरकार नहीं बना पा रही वहीं बीजेपी के पास कांग्रेस से कम सीटें हैं लेकिन वह सरकार बनाने का दावा कर रही है।

राहुल गांधी ने बीजेपी पर आगे और हमला बोला। राहुल ने कहा, ‘हमारी लड़ाई बीजेपी की विचारधारा से है, जो लोग वे मणिपुर और गोवा में कर रहे हैं हम लोग उसी विचारधारा के खिलाफ लड़ रहे हैं।’
उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी को मिली जीत का भी राहुल ने जिक्र किया। राहुल ने कहा, ‘बीजेपी यूपी में चुनाव जीत गई, मैं उन्हें बधाई देता हूं, लेकिन उनकी जीत के कई कारण थे जिनमें से एक ध्रुवीकरण भी है।’