बोल्ड होने पर भी बांग्लादेशी क्रिकेटर ने ले लिया DRS, सभी हुए हैरान
गॉल. श्रीलंका के खिलाफ गॉल टेस्ट के दौरान एक ऐसा वाकया हुआ कि स्टेडियम में मौजूद सभी हैरान रह गए. सबसे हैरानी की बात ये है कि ये वाकया बांग्लादेश के सीनियर खिलाड़ी सौम्य सरकार के एक बेहद फनी फैसले की वजह से हुआ. दरअसल, वे मैच के दौरान क्लीन बोल्ड हो गए. इसके बाद उन्होंने आव देखा न ताव तुरंत अंपायर डिसीजन रिव्यू (डीआरएस) का इशारा कर दिया.
सब रह गए हैरान
बाएं हाथ के बल्लेबाज सौम्य सरकार की इस मांग को देखकर क्रिकेट प्रशंसकों के साथ-साथ कमेंटेटर्स और श्रीलंका के खिलाड़ी भी हैरान रह गए. डीआरएस के अस्तित्व में आने के बाद से ऐसा कारनामा किसी भी अन्य बल्लेबाज ने नहीं किया था जैसा सौम्य सरकार ने किया. इसको लेकर सौम्य सरकार का लगातार सोशल साइट पर मजाक बनाया जा रहा है.
श्रीलंका और बांग्लादेश के बीच गॉल टेस्ट के 5वें दिन सरकार बल्लेबाजी कर रहे थे. श्रीलंका के पार्ट टाइम स्पिनर असेला गुणारत्ने की एक बॉल को मिस कर बैठे और बोल्ड हो गए. अंपायर ने सौम्य सरकार को पवेलियन जाने का इशारा किया, लेकिन सरकार क्लीन बोल्ड होने के बाद भी डीआरएस के लिए अपील करने लगे. उनकी इस अपील पर अंपायर सहित श्रीलंकाई खिलाड़ी अचंभित थे.