यूपी विधानसभा के नवनिर्वाचित एक चौथाई विधायकों पर गंभीर आपराधिक मुकदमें: ADR
लखनऊ: उत्तर-प्रदेश विधानसभा के लिए चुनकर आए 403 विधायकों में से 80 फीसदी करोड़पति हैं, जबकि करीब एक चौथाई नवनिर्वाचित विधायकों पर गंभीर आपराधिक मुकदमें चल रहे हैं।
यूपी इलेक्शन वॉच और एसोशिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (एडीआर) की तरफ से जारी आंकड़े के मुताबिक, 403 नवनिर्वाचित विधायकों में से 322 (80 फीसदी) करोड़पति हैं। यह पिछली विधानसभा के 67 (271 विधायक)फीसदी करोड़पति विधायकों के मुकाबले 13 फीसदी अधिक है। 2017 में जीते विधायकों की औसत संपत्ति 5.92 करोड़ रुपये आकी गई है। यह 2012 में निर्वाचित विधायकों की औसत संपत्ति 3.36 करोड़ रुपये से लगभग दोगुनी है।
यूपी विधानसभा में इस बार गंभीर अपराधिक मुकदमों का सामना कर रहे विधायकों की संख्या बढ़ी है। पिछली विधानसभा में 98 विधायकों (24 फीसदी) पर हत्या, बलात्कार, लूट जैसे गंभीर आरोप थे। जबकि नई विधानसभा में 107 विधायक (26 फीसदी)गंभीर आपराधिक मुकदमों का सामना कर रहे हैं।
हालांकि, मोटे तौर पर आपराधिक छवि वाले विधायकों की संख्या में कमी है। 2017 में कुल 143 विधायक (36 फीसदी) ऐसे हैं, जिनके खिलाफ आपराधिक मामले दर्ज है। पिछली विधानसभा में यह संख्या 189 (47 फीसदी) थी।
आंकड़ों के मुताबिक नवनिर्वाचित आठ विधायकों ने हत्या से जुड़े मामले घोषित किए हैं। 34 विधायकों पर हत्या के प्रयास का मुकदमा दर्ज है। एक महिलाने हत्या के प्रयास से जुड़े मामले की जानकारी दी है।