गठबंधन का घमंड पार्टी को ले डूबा: मुलायम
लखनऊ: उत्तर प्रदेश में करारी हार झेलने के बाद समाजवादी पार्टी के मुखिया मुलायम सिंह यादव पहली बार मीडिया से मुखातिब हुए. मुलायम ने यूपी में मिली इस हार के लिए अखिलेश यादव और कांग्रेस पर जमकर भड़ास निकाली. मुलायम ने कहा कि गठबंधन नहीं होता तो यूपी में समाजवादी पार्टी की सरकार बनती.
एक अंग्रेजी अखबार को दिए इंटरव्यू में मुलायम सिंह ने कहा कि कांग्रेस को यूपी में कोई पसंद नहीं करता. उनका मानना है कि गठबंधन का घमंड समाजवादियों की ऐसी हार का सबसे बड़ा कारण बना है. हालांकि मुलायम ने अपने भाई शिवपाल यादव, साधना गुप्ता, अमर सिंह और अपर्णा यादव की तरफदारी की.
साधना गुप्ता के बारे में मुलायम ने कहा कि उन्होंने काफी सादगी से अपनी बात रखी थी. जबकि, अमर सिंह के बार में मुलायम का कहना है कि उनका गुस्सा होना जायज है. गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश चुनाव से पहले समाजवादी पार्टी के भीतर मचे घमासान को शांत करने के लिए मुलायाम सिंह ने अहम भूमिका निभाई थी. हालांकि, उस वक्त भी वो बेटे अखिलेश के कुछ फैसलों से खुश नहीं थे.