लखनऊ: यूपी विधानसभा चुनाव 2017 की 403 सीटों के चुनाव परिणामों के लिए काउंटिंग जारी है. रुझान में बीजेपी 300 के पार पहुंच चुकी है. वहीं यूपी चुनाव में बीजेपी के पक्ष में चौंकाने वाले रुझान आने के बाद सपा, बीएसपी और कांग्रेस के दफ्तरों पर सन्नाटा पसरा हुआ है.
अगर हम बात करे समाजवादी पार्टी की तो वहां कुछ कार्यकर्ता ही नजर आ रहे है, बाकी मीडिया का जमावड़ा है. सीएम अखिलेश यादव अपने सरकारी आवास पर ही मौजूद है और चुनाव परिणाम देख रहे है.

वहीं बीएसपी सुप्रीमो मायावती अपने आवास पर ही मौजूद है. उनके साथ बीएसपी के राष्ट्रीय महासचिव सतीश चंद मिश्रा मौजूद है.
कांग्रेस दफ्तर की तस्वीर तो ऐसी है की वहां कोई भी कार्यकर्ता नजर नहीं आ रहा है. तो कुल मिलाकर यही कहा जा सकता है बीजेपी को यूपी में प्रचंड बहुमत मिलने के बाद खामोशी दिखना लाजमी है.
यूपी बीजेपी के दफ्तर पर मोदी- मोदी के नारे लगा रहे है , बीजेपी कार्यकर्ता ने बताया कि ये जीत की होली है.