भड़काऊ भाषण देने पर मौलाना आमिर रशादी मदनी के खिलाफ केस दर्ज
लखनऊ: लखनऊ में एटीएस के साथ एनकाउंटर में मारे गए आइएस के संदिग्ध आतंकी सैफुल्लाह के घर पर जाने के बाद भड़काऊ तथा विवादित बयान देने के मामले में राष्ट्रीय उलेमा काउंसिल के मुखिया मौलाना आमिर रशादी मदनी के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। उत्तर प्रदेश के एडीजी एडीजी कानून व्यवस्था दलजीत चौधरी के निर्देश पर कानपुर पुलिस ने मदनी के खिलाफ केस दर्ज किया।
राष्ट्रीय उलेमा कांउसिल के अध्यक्ष मौलाना आमिर रशादी मदनी आज कानपुर में सैफुल्लाह के परिवार को संत्वाना देने पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने भीड़ के बीच इस एनकॉउंटर को लेकर बेहद विवादित बयान दिया। इसके साथ ही रशादी ने एनकॉउंटर करने वाले पुलिसकर्मियों के लिए भी गलत शब्दों का प्रयोग किया।
मौलाना आमिर रशादी मदनी के इस भड़काऊ बयान को यूपी पुलिस ने फौरन संज्ञान में ले लिया है। अब पुलिस आमिर रशादी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की तैयारी में है। एडीजी कानून व्यवस्था दलजीत सिंह चौधरी ने बताया कि रशादी के खिलाफ कानपुर में केस दर्ज हो कर लिया गया है।